पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत। बारिश के बाद जल निकासी और जलभराव को लेकर मुख्यमंत्री से हुई शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले में जांच समिति का गठन कर दिया है। चार सदस्यीय जांच समिति ने तकनीकी, भौतिक और स्थलीय रिपोर्ट सात दिनों में साक्ष्यों के साथ मांगी है। पिछले दिनों 11 सितंबर को बारिश और बाढ़ की वजह से शहर की नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत पकड़िया नौगवां के बीच मतभेद सामने आए थे। भाजपा शासित नगर पालिका परिषद पीलीभीत और नगर पंचायत पकड़िया नौगवां के बीच जनहित को लेकर मामला सामने आने के बाद पूरा प्रकरण शासन में मुख्यमंत्री तक पहुंच गया था। इसमें नगर पंचायत पकड़िया नौगवां की अध्यक्ष ने नगर पालिका की तरफ से लापरवाही एंव जल निकासी संबंधित असंगठित प्रबंधन के कारण जनजीवन पर असर पड़ने की बात कही थी। आरोप लगाया था कि नगर पालिका की तरफ से अपशि...