गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- ट्रांस हिंडन। स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई रुक-रुक कर बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। शहर के कई मुख्य मार्गों और कालोनियों में जगह-जगह पानी भर गया। जलभराव के कारण दिनभर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह से हो रही रुक रुक कर हुई मूसलाधार बारिश के चलते इंदिरापुरम की सीआईएसएफ रोड, साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन, कौशांबी डीपो, मोहन नगर बस अड्डा, शहीद नगर मेट्रो स्टेशन और अप्सरा बॉर्डर समेत कई जगहों पर पानी भर गया। नाला चौक होने की वजह से जलनिकासी नहीं हो सकी और नाला ओवरफ्लो होने से दिन भर सड़के जलमग्न रही। सड़को पर पानी भरने से वाहन चालकों को सड़क पर हुए गड्ढों से बचने में परेशानी हुई। कुछ जगहों पर पानी करीब एक फीट तक भर गया। जिससे दो पहिया वाहन चालकों को अधि...