हाथरस, अगस्त 2 -- जलभराव पर फूटा गुस्सा, ओवरब्रिज पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन -मोहल्ला श्रीनगर की महिलाओं ने शहर के तालाब चौराह ओवरब्रिज पर लगाया जाम। -जाम के चलते ओवरब्रिज पर लगी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें, राहगीर रहे परेशान। हाथरस। शहर के मोहल्ला श्रीनगर में व्याप्त जलभराव और गंदगी की समस्याओं को लेकर शनिवार को आधी आबादी का गुस्सा फूट गया। मोहल्ले की काफी संख्या में महिलाएं शहर के तालाब चौराह स्थित ओवरब्रिज पर पहुंच गईं। जहां उन्होंने जलभराव की समस्या को लेकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान ओवरब्रिज पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम लगने की वजह से राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पहुंच गईं और प्रदर्शनकारियों महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब...