गुड़गांव, जुलाई 2 -- गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मानसून के मद्देनजर जलभराव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में सड़कों पर लंबे समय तक जलभराव नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को जल निकासी के लिए पंप सेट और नालों की सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुरुग्राम के मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त अजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी इस वीसी से जुड़े। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गुरुग्राम में बरसात के मौसम के लिए किए ...