संभल, अगस्त 30 -- क्षेत्र में सीएचसी के अंदर मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या और पंचायत बैठकों के न होने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। बीडीओ अखिलेश कुमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत जुनावई के प्रधान एवं सचिव खड़क सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार, सीएचसी का मुख्य रास्ता नीचा होने के कारण बरसात में लगातार जलभराव की समस्या बनी रहती है। बीडीओ की ओर से प्रधान और सचिव को कई बार इसे दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी तरह, पंचायत स्तर पर भी एक वर्ष से अधिक समय से बैठक न बुलाए जाने को लेकर वार्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि बैठकें न होने से पंचायत से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान लंबित है। बीडीओ ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रधान और सचिव तीन दिन के भीतर सं...