अमरोहा, मई 19 -- विकासखंड गंगेश्वरी के गांव भूवरा में मुख्य मार्ग पर जलभराव व कीचड़ से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांव में नालियां गंदगी से हटी हुई हैं। मुख्य मार्ग पर जलभराव है। करीब 4 वर्ष से रास्ता बुरी तरह जर्जर है। घरों का गंदा पानी निकासी न होने की वजह से रास्ते पर भर रहा है। इस रास्ते से स्थानीय समेत आसपास के ग्रामीण भी गुजरते हैं। कहा कि ब्लाक में शिकायती पत्र देकर रास्ता ठीक करने की मांग की गई थी लेकिन, कोई भी अधिकारी समस्या निराकरण को लेकर गंभीर नहीं है। ग्रामीण पवन कुमार ने बताया कि जल भराव व गंदगी की वजह से लोग बीमारी...