मुरादाबाद, अगस्त 6 -- शहर में जलभराव को लेकर पालिका बोर्ड ने अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मूड बना लिया है। पालिकाध्यक्ष का घेरावकर सभासदों ने जमकर हंगामा किया। लेखपाल के आनाकानी करने पर सभासद और लेखपाल के बीच नोंकझोंक हो गई। बाद में पालिकाध्यक्ष के साथ लेखपाल और सभासदों ने स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित किया। मंगलवार की रात पूरे शहर में जलभराव हो जाने से नागरिक बुरी तरह आक्रोशित थे और पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी को दोषी ठहराते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करने और नाले सफाई की मांग कर रहे थे। पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी के नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचते ही पालिका सभासद मुजीबुर रहमान अंसारी, नफीस अंसारी, राकेश दानव, सोहेल खान, इस्लाम कुरैशी आदि पालिका कार्यालय पहुंच गए और अध्यक्ष का घेरावकर जलभराव के मुद्दे पर नाराजगी जताने लगे। पालिका...