बदायूं, मई 21 -- नगर के मोहल्ला संख्या पांच राजपूत कॉलोनी में मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलभराव की समस्या से दुखी लोगों ने मंगलवार को स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र उक्त समस्या के समाधान की मांग की। कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार ने बताया मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कभी-कभी तो जलभराव इतना हो जाता है दूषित पानी लोगों के घरों से घुस जाता है। बॉबी ने बताया सड़क पर जलभराव होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानी होती है। इस मौके पर मुकेश कुमार, मोहित कुमार, देवेंद्र, अजय राजपूत, विजय राजपूत, शिवकांत, आशु कुमार, रोहित सिंह, रामवीर, अंकित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...