अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। जलभराव को लेकर कांग्रेस के दूसरे गुट ने भी नगर निगम सेवाभवन में प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस नगर निगम के बाहरी गेट के सामने धरना दिया। कहा कि जलनिकासी के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। मैरिस रोड, रामघाट रोड, जकरिया, सर सैय्यद नगर रोड, मौलाना आजाद नगर, शहंशाहबाद रोड, शाहजमाल ईदगाह, भुजपुरा, खैर रोड, सुरेंद्र नगर, गूलर रोड समेत कई मुख्य मार्गो पर जलभराव हो रहा है। पुरानी चुंगी तक एफएम टावर से बरौली तिराहे होते हुए पटवारी नगला रोड, रामघाट रोड, देहलीगेट से शाहजमाल ईदगाह डबल टंकी तक की रोड, भुजपुरा मेन रोड, क्वारसी बाईपास रोड, धौर्रा मेन रोड से लेकर सभी मुहल्लो की नाली सडको को तत्काल बनाया जाए। शाहरूख मलिक, कमरूद्दीन, राशिद, जावेद खान, हकीम, नीरज, अनिल कुमार,...