गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में मानसून और प्री मानसून को लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने अतिरिक्त निगम आयुक्त यश जालूका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अतिरिक्त निगम आयुक्त एक सप्ताह में सभी अधिकारियों के साथ बैठक करके इसकी रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौपेंगे। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया की तरफ से जारी आदेशों में कहा कि मानसून और प्री मानसून में जलभराव वाली चिन्हित जगहों को लेकर अतिरिक्त निगम आयुक्त-एक यश जालुका आईएएस को मानसून-पूर्व तैयारियों में पहचाने गए बाढ़ संभावित हॉटस्पॉट की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। प्रत्येक हॉटस्पॉट को संपर्क बिंदु (पीओसी) के रूप में जेई, एएसआई और स्वच्छता पर्यवेक्षक की एक टीम सौंपी गई है, नोडल अधिकारी प्रत्येक हॉटस्पॉट पर क्षेत्र में टीमों द्वारा सर्वोत्तम ...