हिन्दुस्तान संवाददाता, जुलाई 9 -- यूपी में आगरा के मलपुरा में ब्लाक अकोला के गांव मनकेड़ा में मंगलवार को मुख्य मार्ग पर जलभराव को लेकर समाज सेविका सावित्री चाहर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने पर समाजसेविका तालाब में जल समाधि लेने को तालाब में उतर गई। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। बीडीओ मौके पर पहुंचे। करीब साढ़े छह घंटे बाद पंप सेट से पानी निकासी शुरू होने के बाद ही समाजसेविका तालाब से बाहर आईं। मनकेड़ा के मुख्य मार्ग पर जल भराव होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने धरना देना शुरू किया। किसी भी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर धरने का नेतृत्व कर रही समाजसेविका सावित्री चाहर दोपहर एक बजे करी जल में समाधि लेने को तालाब में उतर गईं...