गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। बरसात में जलभराव से जूझते महानगरवासियों को नए साल में जलभराव से बड़ी राहत मिलेगी। नगर निगम ने 135.60 करोड़ रुपये की लागत से चार नए आरसीसी नाले बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। त्वरित आर्थिक विकास परियोजना के तहत वार्ड संख्या 54 उर्वरकनगर, वार्ड संख्या 30 गुलरिहा, वार्ड संख्या 45 शक्तिनगर और वार्ड संख्या 7 महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 2 में कुल 15040 मीटर लंबाई में नाले बनाए जाएंगे। इससे सैकड़ों परिवारों को राहत मिलेगी। वार्ड 54 उर्वरकनगर में गायत्रीपुरम तिराहे से स्पोर्ट्स कॉलेज मुख्य मार्ग तक एवं प्राइमरी स्कूल भगवानपुर से फर्टीलाइजर गेट परिसर होते हुए चिलुआताल तक 3400 मीटर लम्बाई में 39.99 करोड़ रुपये से आरसीसी नाला का निर्माण किया जाएगा। वार्ड संख्या 30 गुलरिहा में गुलरिया थाना से कंचनपुर च...