गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। मानसून सीजन से पूर्व ग्रीन सिटी क्षेत्र की कॉलोनियों का आधारभूत ढांचा सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। वार्ड संख्या 42 महाराणा प्रताप नगर में करीब 13.01 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीन सिटी एरिया की 06 प्रमुख सड़कों पर सीसी रोड और आरसीसी नाली का निर्माण कराया जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत 6927 मीटर लंबाई में होने वाले इन कार्यो के प्रस्ताव को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की स्वीकृति उपरांत नियोजन विभाग के संयुक्त सचिव को स्वीकृति एवं धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भेजा गया है। महाराणा प्रताप नगर में ग्रीन सिटी में 554 मीटर लम्बाई सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण के लिए 52.48 लाख रुपये से रमेंद्र कुमार के मकान से जगत गुप्ता, योगेन्द्र त्रिपाठी और विभिन्न सड़कें प्रस्तावित...