बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। शहर के हैदरगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्थित गायत्रीपुरम मोहल्ले के वाशिंदे समस्याओं की मकड़जाल में उलझ कर रह गए हैं। सड़क क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ले के लोगों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के अलावा यहां के लोग साफ सफाई न होने से भी परेशान रहते हैं। नगर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों में बेहद नाराजगी है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज के मकदूम वार्ड के अर्न्तगत आने वाले गायत्री पुरम मोहल्ले की सड़क इस समय चलने लायक नहीं रह गई है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश का पानी क्षतिग्रस्त सड़क पर लग गया है। मोहल्ले में जलभराव व नालियों से बहता गंदा पानी व कीचड़ से भरी गालियां ही पहचान बनी हुई है। जिस कारण लोगों को आन...