हरिद्वार, अगस्त 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारी बारिश के बाद जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इसको लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल निकासी के साथ प्रभावित इलाकों में कीटनाशकों का छिड़काव कराएं ताकि डेंगू तथा अन्य संक्रामक बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद जलभराव वाले क्षेत्रों में बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में सभी विभाग समय रहते प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव कार्य की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि संबंधित विभाग जिम्...