फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- शिकोहाबाद में सड़कों पर गंदगी व जलभराव को लेकर सपा विधायक थाने के सामने सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठ गए। उन्होंने गंदगी व जलभराव को लेकर धरना देना शुरू कर दिया। विधायक के धरने पर बैठते ही जलभराव से परेशान लोग भी विधायक के साथ धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने विधायक को जलभराव को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। प्रशासन का आश्वासन मिलने के बाद आधा घंटे बाद विधायक ने धरना समाप्त किया। बुधवार को सपा विधायक डॉ मुकेश वर्मा से लोगों ने मोहल्लों, सड़कों, सर्विस लेनों आदि पर जलभराव की शिकायत की थी। जिस पर विधायक थाने के सामने सड़क पर हुए जलभराव में ही जाकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठते ही अन्य स्थानीय लोग भी साथ में गंदे पानी में बैठने लगे। विधायक ने नगर पालिका परिषद के साथ ही प्रशासन के खिलाफ न...