नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंतकुंज साउथ इलाके में निगम के खुले नाले में गिरने वाला सात वर्षीय बच्चा गुरुवार को करीब 20 फीट बहने के बाद नाले से खुद ही बाहर निकल कर घर चला गया। वहीं, पुलिस और गोताखोर उसे रातभर तलाश करते रहे। सुबह पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में जब बच्चा नजर आया तब जाकर एजेंसियों ने चैन की सांस ली। पुलिस बच्चे के घर पहुंची जहां वह सुरक्षित मिला। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस को पीसीआर से बच्चे के रजोकरी गांव में शिव मंदिर के पास बरसाती नाले में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुला कर बच्चे की तलाश शुरू की गई। वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। पुलिस ने रात करीब एक बजे तक सर्च अभियान चलाया पर बच्चा नहीं म...