गिरडीह, जुलाई 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के पुत्र सह झामुमो नेता अखिलेश उर्फ राजू महतो ने मंगलवार को गिरिडीह डीसी से मिलकर कुलगो प्राथमिक स्कूल के बच्चों को जलभराव से निजात दिलाने की वकालत की। कहा कि लगातार बारिश से स्कूल के प्रवेश द्वार की सड़क जलभराव में है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने और आने में परेशानी हो रही है। कई बच्चे तो जलभराव के चलते स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। एनएच रोड के निर्माण के बाद यह समस्या बढ़ी है। उन्होंने ड्रेन निर्माण कर जलभराव से निजात दिलाने का सुझाव भी दिया। कहा कि दूसरी ओर जलभराव से मौसमी बीमारी बढ़ रही है, लोग मलेरिया और डायरिया से ग्रसित हो रहे हैं। लिहाजा जलभराव से तत्काल निजात दिलायी जाए। उन्होंने खुदीसार बराकर नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरु कराने की भी अपील की। मौके पर पार्टी...