आगरा, जुलाई 31 -- शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए बाइस ऑफ स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष व संयोजक डॉ. राहुल राज ने जिलाधिकारी से एक अगस्त को स्कूलों का अवकाश करने की मांग की है। उन्होंने कहा आगरा जिले में लगातार बारिश होने के कारण चारों ओर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। कुछ क्षेत्रों में तो नालों का निर्माण भी नहीं है। स्कूली बच्चे साइकिल, बसों से और पैदल स्कूल आते हैं। ऑनलाइन क्लास को लागू कर दिए जाने से बच्चों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...