भभुआ, अगस्त 1 -- भवन निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर काफी दिन लटका रहा मामला जून माह में निर्माण कार्य में तेजी लाई गई होती तो सामने नहीं आती समस्या (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। जलभराव के कारण भगवानपुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रूक गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पूर्व में ही निर्माण कार्य की गति धीमी रहने से बरसात में काम प्रभावित होने की आशंका से संबंधित खबर प्रकाशित की थी। लेकिन, संवेदक द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाई गई। अगर प्लेंथ से उपर का निर्माण हो जाता तो जलभराव होने के बाद भी काम अवरूद्ध नहीं होता। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका और अब जलजमाव से काम रूक गया। ग्रामीण नगीना दुबे ने बताया कि अब हमलोग पानी सूखने व निर्माण शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इन्होंने भी कहा कि यदि सरकार भवन के निर्माण कार्य में सूखे के मौ...