सहारनपुर, अगस्त 9 -- बरसात के पानी निकासी न होने के कारण कॉलेज परिसर और रास्ते में हो रहे जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को पब्लिक गल्र्स इंटर कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं संग पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को ज्ञापन दिया। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी और सभासद हारिस सैयद के नेतृत्व में छात्राओं ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को दिए ज्ञापन में कहा कि कई वर्षों से पानी की निकासी न होने से बरसात के दिनों में ही नहीं आम दिनों में कॉलेज परिसर और सड़क पर लगातार जलभराव रहता है। जिस कारण स्टाफ और छात्राओं को कॉलेज आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जलभराव के कारण आए दिन कॉलेज की छुट्टी करनी पड़ती है। जिससे शिक्षण कार्य बाधित होता रहता है। उन्होंने ज्ञापन में यह भी बताया कि पूर्व में कई बार यहां का मुआयना किया गया और समस्या से निजात दिलाने के लिए नाले निर्...