मैनपुरी, अगस्त 12 -- ग्राम पंचायत मुड़ौसी के ग्राम देवपुरा की प्रमुख सड़क बरसात के चलते बदहाल हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि मार्ग पर जलभराव होने के बाद भी प्रधान द्वारा जलनिकासी के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। मंगलवार को हिन्दुस्तान ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो ग्राम पंचायत अधिकारी मौके पर पहुंचे और जलनिकासी की वैकल्पिक व्यवस्था करवाई। ग्रामीणों का आरोप था कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान से की गई परंतु किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण पूरा मार्ग बदहाली का शिकार हो गया। ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज यादव मंगलवार केा गांव पहुंचे तो जानकारी हुई कि तालाब पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है। इस कारण बरसात का पानी ओवरफ्लो हो गया और गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। मार्ग इंटरलॉकिंग है और नाली भी...