उरई, जुलाई 15 -- एट। संवाददाता कोंच ब्लॉक के पिरौना गांव के लोगों का सड़कों व गलियों पर निकलना हुआ दूभर हल्की बारिश होने पर ही गांव की गलियां व नाले नाली गंदगी से बजबजा रही हैं तो वहीं स्थानीय लोगों को गलियों में निकलना परेशानी का सबब बन जाता है। ग्राम पंचायत से लेकर अधिकारियों की अनदेखी से रोड़ व गलियां तालाब की शक्ल में तब्दील हो चुकी है। कस्बे की गालियों की हालत बद से बदतर हो गई है। जिससे जलभराव एवं कीचड़ से लबालब इस मार्ग पर राहगीरों व वाहनों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी बारिश भी ग्राम वासियों के साथ ही राहगीरों और वाहन चालकों की समस्या बढ़ा देती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को शायद यह समस्या नजर नही आती है या वह जानबूझकर मौन साधे हुए हैं। यही नहीं जरा सी चूक होने पर जलभराव युक्त गड्ढे में गिरकर चोट...