शामली, जनवरी 28 -- नालों की खराब स्थिति के कारण नगर के प्रमुख इलाकों में जल भराव की समस्या गंभीर हो गई है। खास तौर पर कैराना मार्ग पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक के निकट मस्जिद के आसपास और नाला चोक होने पर पानी जमा होने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस जल भराव से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि दुकानें पानी में डूबने के कारण ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं। आमजन को भी रोजमर्रा की जिंदगी में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर खड़े पानी से वाहन फंस रहे हैं और पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। इस समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारी अकबर, यूनुस, नफीस, शाहनजर सहित दर्जन भर लोगों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तत्काल नालों की सफाई कराने और जल निकासी की उ...