नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जलभराव को लेकर भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण दावे से कहा जा सकता है कि दिल्ली में इस बार भी जलभराव की भीषण समस्या होगी। उन्होंने कहा कि राजधानी में जलभराव वाले स्थान 375 से बढ़कर 410 हो गए हैं। इनमें से 71 स्थान अतिसंवेदनशील हैं। यानी यहां पर भारी जलभराव होता है। यादव ने कहा कि बढ़ते हॉट स्पाट से साबित होता है कि आप सरकार के दौरान जलभराव की त्रासदी और मौतों से भाजपा सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...