हरिद्वार, जून 1 -- भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में ग्राम पंचायत दूधला दयालवाला में कृषि कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को जैविक और तकनीकी खेती के प्रति जागरूक करना तथा ग्रामीण स्तर पर संगठनात्मक संरचना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने कहा कि संघ तीन प्रमुख आधारों संगठनात्मक, रचनात्मक पर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान संगठित नहीं होंगे, तब तक उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकल सकता। क्षेत्र के किसानों की 10 ग्राम इकाइयों का गठन भी किया गया, जिससे संगठनात्मक ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूती दी जा सके। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने ग्राम की 900 बीघा कृषि भूमि में जलभराव की गंभीर समस्या को प्रमुखता से उठाया। किसानों ने बताया कि यह भ...