प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में जलभराव होने पर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने चौक स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक की और इसके बाद नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने बताया कि बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया। नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से दारागंज, सलोरी, मेहंदौरी, कटरा, मेडिकल चौरहा समेत कई रिहायशी इलाकों में घरों में भी पानी भर गया। पार्टी प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि जानसेनगंज, चौक, कोठा पार्चा, नाखास कोना, मीरापुर, बहादुरगंज, खुल्दाबाद, लूकरगंज आदि क्षेत्रों में जल भराव होने से सड़कों का पानी लोगो के घरों में पहुंच गया। बैठक में दीपचन्द्र शर्मा, मोहम्मद हसीन, मानस शुक्ला, मनोज पासी, राकेश पटेल, हाजी सरताज, राम मनोरथ सरोज, नफीस कुरैशी समेत आदि लोग मौजूद रहें।

हिं...