काशीपुर, जून 15 -- काशीपुर। जलभराव की समस्या को देखते हुए मेयर दीपक बाली ने शनिवार की देर रात मुख्य बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव से निजात के लिए पानी की निकासी की निगम अधिकारियों से जानकारी ली। शनिवार की देर रात मेयर दीपक बाली अपनी पूरी टीम और पार्षदों को लेकर मुख्य बाजार पहुंचे और उन्होंने जल भराव की समस्या के निदान के लिए तोड़कर चौड़ी की जा रही नालियों के निर्माण के साथ-साथ गूल का भी निरीक्षण किया। मेयर ने कहा कि जब नालियां ही छोटी हो गईं तो उनसे होकर पानी की निकासी कैसे होगी। इसीलिए उन्होंने पार्षदों सहित निर्णय लिया है कि बाजारों की नालियों को तोड़कर चौड़ा किया जाए। मेयर ने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि व्यापारियों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए नालियों की तोड़फोड़ और निर्माण कार्य रात में कराया जा रहा है। बाली ने कह...