फिरोजाबाद, मई 18 -- शिकोहाबाद। ओमनगर में जलभराव की समस्या को लेकर लोगों ने तहसील में आकर विरोध प्रदर्शन किया। मोहल्ले के लोगों ने प्रशासन से जलभराव का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। हिंदुस्तान ने मोहल्ला ओमनगर में जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। कि मोहल्ले के वासिंदे जलभराव से नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। लेकिन इस मामले में प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। शनिवार को ओमनगर में जलभराव की समस्या को लेकर दर्जनों लोगों ने तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ओमनगर बुढरई रोड़ पर जल निकासी का कोई समाधान नहीं है। पहले मोहल्ले के लोगों का पानी किसानों के खेत में जाकर जमा हो जाता था लेकिन अब फ़सल खराब होने के कारण किसानों ने पानी को रोक दिया है। ऐसे में जलनिकासी का कोई साधन न होने के कारण पानी सड़कों, मोहल्ले की ...