पीलीभीत, जुलाई 10 -- दियोरिया कला, संवाददाता। बारिश शुरू होते ही गलियों में जलभराव होने से दियोराजपुर गांव में विकास कार्यों की पोल खुलने लगी है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया कि जहां पर निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं थी वहां पर निर्माण कार्य कराया गया है और जिन गलियों में जलभराव बना रहता है। उन गलियों में प्रधान द्वारा निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। पहली बारिश में ही जलभराव से निकलना मुश्किल हो गया है। पिछले पांच सालों से गांव में चुनावी समीकरण के हिसाब से विकास कार्य कराया गया है। बारिश शुरू होते ही विकास कार्यों की पोल खुल रही है जबकि सरकार ग्रामीणों के विकास में पानी की तरह पैसा बहा रही है, लेकिन प्रधान और सचिव सरकार की योजनाओं को धरातल पर नहीं ला रहे हैं। सरकारी योजनाओं का जमकर बंदरबांट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रधान पर सौतेले...