रुडकी, जून 22 -- विधायक ममता राकेश ने रविवार को एनएच के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का रविवार को निरीक्षण किया। इसमें भगवानपुर विधायक ने एनएच के अधिकारियों को बरसात से पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश दिए। विधायक ममता राकेश ने अधिकारियों के साथ ही तरुण कुमार, बैजनाथ यादव, सभासद तीर्थपाल सहित अन्य ग्रामीण गुफरान, मदन सिंह, प्रवीण आदि के साथ भगवानपुर और खानपुर में जलभराव की समस्या को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई हो जानी चाहिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी जलभराव की समस्या आती है उसका तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए बेहतर प्लान तैयार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...