विकासनगर, सितम्बर 15 -- लगातार हो रही बारिश से जीवनगढ़, डाकपत्थर में नालों का पानी सड़कों पर बहने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीवनगढ़ के वार्ड 14 की सड़क पर हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पानी घुटनों तक भर जाता है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक मुन्ना चौहान ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी भी स्थिति में परेशानी न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्धस्तर पर काम करें। बरसाती पानी की निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर, प्रधान रेखा शर्मा, मुकेश शर्मा, रिकेश शर्मा,...