लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ में मानसून का आगमन, नगर निगम ने उठाए सतर्कता के कदम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर में होने वाले जल भराव से निजात के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अक्सर निचले इलाकों, बाजारों और रिहायशी क्षेत्रों में जलभराव की शिकायतें आती हैं। जिससे जनजीवन प्रभावित होता है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। शिकायत मिलते ही संबंधित क्षेत्र की टीम को मौके पर रवाना किया जाएगा। शिकायत दर्ज करने के लिए यह हैं नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर टोल-फ्री नंबर-1533 मोबाइल नंबर- 9219902911 9219902912 9219902913 9219902914

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...