गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद। जनपद में लगातार हो रही बारिश परेशानी बनने लगी है। बुधवार को दूसरे दिन भी बारिश से जलभराव रहा। 30 से ज्यादा स्थानों पर पानी भर गया। वहीं पेड़ गिरने से कई जगह लोगों ने आफत झेली। हापुड़ रोड पर पेड़ गिरने के कारण कुछ देर के लिए जाम लग गया। खंभे पर पेड़ गिरने से गोविन्दपुरम पुलिस चौकी की बिजली गुल हो गई। बुधवार दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश शुरू हुई और साढ़े तीन बजे तक होती रही। इस कारण गोविंदपुरम, नवयुग मार्केट, अवंतिका, शास्त्रीनगर, स्वर्ण जयंतीपुरम, पुराना बस अड्डा, लोहियानगर, पटेलनगर विजयनगर, नंदग्राम और सिद्धार्थ विहार आदि जगह पर जलभराव हो गया। इसके अलावा रमतेराम रोड, घंटाघर, मालीवाड़ा, जटवाड़ा आदि बाजारों में भी पानी भर गया। बारिश बंद होने के काफी देर तक पानी सड़कों पर भरा रहा। इस कारण लोगों को आने-जाने ...