बुलंदशहर, मई 22 -- कस्बे के मुख्य मार्ग पर बीते काफी दिनों से हो रहे जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मुख्य बस स्टैंड चौराहे से मेन बाज़ार की तरफ पानी भरा होने से त्रस्त सभासदों व व्यापारियों ने बुधवार को चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभासदों ने नगर पंचायत पर जनसमस्या को लेकर अनदेखी करने का आरोप लगाया। बुधवार को नगर पंचायत के कुछ सभासद व सभासद पति व्यापारियों के साथ एकत्र हुए और घण्टाघर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गये। उपस्थित जनों ने चेयरमैन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने कहा कि मुख्य चौराहे व जलालपुर मार्ग के होली तिराहे से पथवारी पर जा रहे रास्ते पर बीते महीनों से जलभराव हो रहा है। जिससे न सिर्फ लोगों का निकलना दूभर हो रहा है बल्कि गन्दे पानी में पनप रहे मच्छरों से गम्भीर बीमारियाँ हो रही हैं। बार ब...