रामपुर, जुलाई 19 -- शुक्रवार को मलिन बस्ती पनवड़िया के लोगों ने कलक्ट्रेट में अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माधयम से अवगत कराया कि मलिन बस्ती पनवड़िया वार्ड नं. एक और ग्यारह में आता है। पनवड़िया के अन्दर जाने वाली गलियां जर्जर हालत में हैं। नालियों का गन्दा पानी गलियों में जमा हो जाता है एवं बारिश के मौसम में आने-जाने वाले लोगों एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बस्ती में माता के मन्दिर से लेकर राम रतन पासी के घर से जागन पासी के घर सहित चारों गलियों में घर तक पानी भर जाता है। बीते कुछ समय पहले इस समस्या के सम्बन्ध में हमने शहर विधायक को भी अवगत कराया था। विधायक ने हमें पूरा आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही आपके यहां की गलियों का निर्माण कार्य शुरू करा देंगे। शहर विधायक ने शीघ्र ही गलियां नापने के लिये जे०ई० को भेजा लेक...