बागपत, फरवरी 7 -- क्षेत्र के हजूराबाद गढ़ी में गलियों में भरे गंदे पानी और कीचड़ की वजह से ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। नालिया कीचड़ से भरी पड़ी है जिसकी वजह से निकासी का पानी पूरा सड़क पर फेल जाता है। घरों के बाहर कूड़े और गंदगी की वजह से ग्रामीणों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है दुर्गंध की वजह से बुरा हाल है। गंदगी में आने जाने वाले वाहनों से घरों की दिवारे तक गंदी रहती है। कीचड़ में मच्छर होने की वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है। महीनो से गांव की गली का यही हाल है। महिला संतोष ने बताया की अपने घरों के बाहर रोजाना मजदूरों की तरह काम करना पड़ता है कीचड़ हटानी पड़ती है दीवारों को साफ करना पड़ता है, गली में करीब पन्द्रह घर है जिनके बाहर गंदगी और कीचड़ से बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग क...