पीलीभीत, अगस्त 12 -- बरखेड़ा। लंबे समय से जलभराव और कीचड़ से उठती दुर्गंध वार्ड नंबर आठ के लोगों की बड़ी समस्या है। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिल रही। सोमवार को हिन्दुस्तान संवाद में लोगों ने समस्या की निजात को लेकर चर्चा की और कहा इस समस्या के दूर होने से काफी लोगों को राहत मिलेगी। वार्ड नंबर आठ के मोहल्ला नई बस्ती में नकटा मुरादाबाद गांव को जाने वाली सड़क वैसे तो नगर पंचायत की ओर से बनवा दी गई है। मगर आगे का कुछ हिस्सा वैसे ही छोड़ दिया गया। इससे वहां हमेशा जलभराव की समस्या बनी रहती है। जलभराव और कीचड़ होने से दुर्गंध उठती है। इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है। कई घरों कें दरबाजे पर ही पानी भरा रहता है। लोगों ने बताया कि कई बार समस्या से वार्ड मेंबर और चेयरमैन को अवगत कराया गया, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। बा...