नई दिल्ली, जून 18 -- प्री मॉनसून की बारिश ने मंगलवार को राजधानी को भिगो दिया। तेज हवाओं एवं बारिश से पारा पांच डिग्री तक गिर गया। इससे दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि लगभग एक सप्ताह तक राजधानी में यही स्थिति रहने वाली है। अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कमी हो सकती है।कल बारिश ने किया मौसम सुहावना दिल्ली वाले मंगलवार सुबह उमस भरी गर्मी से परेशान रहे, मगर दोपहर बाद अचानक आसमान में घने बादल छा गए और राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश के कारण कई जगह जाम के हालात भी रहे। सबसे अधिक बारिश पूसा में 40.5 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, पालम में 37.2, आया नगर में 22.8, रिज पर 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 ड...