अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सावन माह की शुरूआत हो गई है। भोले के भक्तों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लेकिन भोले के भक्तों के लिए मार्ग पर मुकम्मल इंतजाम नहीं हो पाए। रामघाट रोड पीएसी से लेकर क्वार्सी तक तमाम दुश्वारियां हैं। सड़क में गड्ढे, गंदगी, कीचड़, जलभराव, कंकड़ की भरमार है। कांविड़यों को लेकर पुलिस प्रशासन तमाम दावे कर रहा है, लेकिन इंतजाम अभी तक अधूरे हैं। रामघाट रोड पीएसी के लेकर ओजोन सिटी नाले तक स्थिति अधिक खराब है। सड़क पूरी तरह उखड़ कर गड्डे में तब्दील हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही इस बार फजीहत कराएगी। रामघाट रोड पीएसी से लेकर ओजोन सिटी तक जलभराव के कारण स्थिति बद से बदर हो गई है। जिस सड़क पर ट्रक, बस व कार नहीं चल पा रही है उस पर कांविड़एं कैसे शिवालयों की ओर बढ़ेंगे? अफसर कांवड़ से पहले...