आगरा, फरवरी 1 -- कस्बा के राजेन्द्र नगर विकोरा रोड पर जलभराव व गंदगी से स्थानीय लोग परेशान हैं। लगातार मांग करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने से लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। बता दें कि विकोरा रोड पर दलदल व जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। टूटा मार्ग और जलभराव से लोग परेशान हैं। विकोरा रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। आए दिन वाहन चालक व विद्यार्थी चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो विकोरा तालाब ओवरफ्लो होने व ग्राम पंचायत रानामऊ का नाला बंद होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जबकि इस मार्ग से विकोरा, सेवका, जारई, नरई, सहायपुर, खेरिया, जीगन आदि गांवों के ग्रामीणों का आना-जाना रहता है। लो...