लखीसराय, जनवरी 29 -- चानन, निज संवाददाता। प्रखंड के प्रसिद्ध जलप्पा स्थान मंदिर में अपनी मन्नत को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही उमड़ने लगी, जो शाम तक जारी रहा। ठंड के बावजूद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पूजा अर्चना में व्यस्त रहे। प्रसिद्ध जलप्पा मंदिर की अपनी पहचान है। रामायण काल की किवदंतियों से मां जलप्पा माई की पूजा होते आ रहे है। मंदिर के पुजारी गोपाल शुक्ला बतातें है कि पिछले चार सौ वर्षो से जलप्पा माई की पूजा अर्चना की जा रही है। यहां काले पत्थर की लगभग चार फीट की मां जलप्पा की प्रतिमा है। वहीं एक प्रतिमा भगवान शिव की भी विराजमान है। पुजारी के मुताबिक सैकड़ों वर्ष पूर्व स्वपन के आधार पर झाड़ी में दबी प्रतिमा को निकाल कर यहां स्थापित किया गया। लगभग सौ वर्ष पूर्व खैरा जमुई के राजा गुरू प्रताप सिंह ने यहां मंदिर न...