लखीसराय, अगस्त 13 -- लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के लाखोचक पंचायत में स्थित देवी मंदिर प्रसिद्ध जलप्पा स्थान की क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान है। इस मंदिर में सप्ताह के दो दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चन करने के लिए आते हैं। यहां जिले के अलावा आस-पास के जिला से भी श्रद्धालु जलप्पा स्थान पूजा-अर्चना करने के लिए आते रहते हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की ताकि इसके सहारे क्षेत्र में विकास हो और लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। --- लाखोचक पंचायत के रामसीर मौजा में स्थित प्रसिद्व जलप्पा स्थान मंदिर की अपनी अलग पहचान है। यहां अपनी मन्नत को लेकर श्रद्वालुओं की भीड़ मंगलवार व शनिवार को लगती है। रामायण काल की किवंदंतियों से मां जलप्पा माई का स्थान क्षेत्र ही नहीं बल्कि आस पास क...