लखीसराय, मई 7 -- चानन, निज संवाददाता। लाखोचक पंचायत के रामसीर मौजा में स्थित प्रसिद्ध जलप्पा स्थान मंदिर की अपनी अलग पहचान है। यहां अपनी मन्नत को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार व शनिवार को लगती है। रामायण काल की किवदंतियों से मां जलप्पा माई का स्थान क्षेत्र ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों के लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां काले पत्थर की लगभग चार फीट की मां जलप्पा की प्रतिमा है। वहीं एक प्रतिमा भगवान शिव के भी विराजमान है। सैकडों वर्ष पूर्व स्वपन्न के आधार पर झाड़ी में दबी प्रतिमा के निकाल कर स्थापित किया गया, तब से अब तक लोग हर मंगलवार व शनिवार को पूजा अर्चना कर रहे है। संतान प्राप्ति की कामना को लेकर महिलाएं यहां आंचल फाड़ कर चढ़ाती है। जिस महिला को संतान नहीं होता है, या फिर जन्म उपरांत संतान की मृत्यु हो जाती है वैसी महिलाओं को ...