जहानाबाद, फरवरी 23 -- पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच ग्रामीणों के द्वारा चोरी की घटना के बारे में डायल इमरजेंसी 112 की टीम को दी गयी सूचना अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के वासुदेव मिस्त्री के घर से शनिवार रात्रि चोरों द्वारा 70 हजार रुपए नगद एवं एक लाख दस हजार के जेवरात चोरी कर ली गई। कुल एक लाख अस्सी हज़ार की हुई। चोरी करने के बाद चोरों के द्वारा सभी सामान को इधर-उधर फेंक दिया गया। कई बक्सा के ताला तोड़कर बक्सा में रखे साड़ी कपड़ा एवं अन्य सामग्री की चोरी की गई। रात्रि 3:00 बजे जब वासुदेव मिस्त्री घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकले तो देख की बक्सा फेंका हुआ है। इसके बाद अगल-बगल के लोगों को जानकारी दिया तभी गांव के लोग जुटे। उसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चोरी के घटना के बारे में डायल इमरजेंसी 112 की टीम को ...