मुरादाबाद, मार्च 11 -- भारतीय रेल दलित मजदूर एसोसिएशन ने कैरिज एंड वैगन डिपो में जलपान गृह की समस्याओं को लेकर मंगलवार को डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राष्ट्रीय सहायक सचिव ब्रिजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कैरिज एंड वैगन की जलपान गृह की स्थिति दयनीय व जर्जर है। चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है। उन्होंने मांग की कि वहां कर्मचारियों के बैठने, चाय नाश्ते की व्यवस्था के साथ ही सफाई कराई जाए। इस मौके पर राजेंद्र राम, ब्रिजमोहन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...