उन्नाव, जुलाई 25 -- औरास। गंगा से जल भरकर औरास पहुंचे सैकड़ों कावड़ शिव भक्तों को पुलिस ने थाना परिसर में ठहरा कर जल पान कराया। जहां हर हर महादेव का जयकारा गूंज उठा। क्षेत्र से सकुशल यात्रा सम्पन्न कराने के लिए जगह जगह पुलिस मुस्तैद रही। लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के लगभग 500 शिव भक्त कावड़ यात्रा लेकर परियर घाट से गंगा जल लेकर पैदल हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए शुक्रवार दोपहर औरास पहुंचे। जहां औरास पुलिस ने सभी शिवभक्तों को थाना परिसर में बुलाकर उनको जलपान कराया। इस अवसर पर पूरा थाना परिसर भगवा मय हो गया। आराम करने के बाद सभी शिव भक्त जिला हरदोई के थाना अतरौली स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो गए। शिव भक्तों ने बताया कि हमारी पैदल यात्रा सोमवार को जलाभिषेक करने के बाद सम्पन्न होगी। औरास थाना परिसर में शिव भक्त कांवड़ ...