नई दिल्ली, मई 6 -- लखनऊ में इंदिरानगर सेक्टर-बी स्थित जल निगम कॉलोनी में प्रयागराज के जेई साकिब अहमद (34) ने अपने जन्मदिन पर फांसी लगा ली। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में डिप्रेशन को सुसाइड की वजह बताया है। गाजीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साकिब अहमद (34) प्रयागराज में जल निगम में जेई के थे। सोमवार को उनका जन्मदिन था। सात माह पहले मड़ियांव की सुबुल से उनकी शादी हुई थी। रविवार रात साकिब ससुराल गए थे, जहां से देर रात घर लौट आए थे। सुबह पास में रहने वाली बहन बुतुल साकिब से मिलने पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर कमरे में गए। वहां पंखे से रस्सी के फंदे के सहारे साकिब लटके थे। आनन-फानन में फंदे से उतारकर उन्हें अ...