चंदौली, अगस्त 18 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ मे कई दिनों से जलनिगम पानी टंकी के ट्यूबवेल की मोटर जल जाने से कई गांवो की सप्लाई बाधित हो गयी है। जल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मोटर को ठीक करने में देरी हो रही है। जिससे लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। रामगढ़ जलनिगम पानी टंकी से जुड़े रामगढ़, बैरांठ, दरियापुर, बरिया, महराजगंज सहित कई गांवो में पानी की सप्लाई होती है। यहां जलनिगम का मोटर कई दिनों से जल गया है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की सप्लाई न होने से लोगों को काफी दक्कितों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जल निगम के ऑपरेटर नागेंद्र सिंह मोनू ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मोटर बनने गया है। सोमवार की देर शाम तक मोटर बनकर आने की उम्मीद ...