शामली, नवम्बर 27 -- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास एवं जन कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के मुद्दे उठाए गए। इसमें जल जीवन मिशन के तहत टूटी सड़कों की मरम्मत न होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। lबैठक की अध्यक्षता कर रही सांसद इकरा हसन एवं एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने जल निगम के अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट को गलत बताते हुए उन्हें हकीकत से रुबरु कराया। सांसद इकरा हसन ने स्पष्ट कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचना चाहिए। बुधवार को विकास भवन के सभागार में दिशा बैठक कैराना सांसद इकरा हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षतिग्रस्त सड़के, आयुष्मान योजना, जल मिशन के तहत अधूरे कार्य, एवं अरोग्य मेले एवं आव...